सवाल / दो बाघिनों की मौत अचानक नहीं हुई, कई महीनों से बीमार थीं, लापरवाहों ने जान ली

जयपुर. पिछले महीने बायोलॉजिकल पार्क में एक के बाद एक मरी दो बाघिनों की मौत का कारण 'केनाइन डिस्टेंपर' (सीडीवी यानी गुजरात में शेरों को होने वाली बीमारी) नहीं था। सालभर की गोल्डन टाइग्रेस किडनी फेल होने की वजह से और सफेद बाघिन सेप्टीसिमिया के कारण तिल-तिल कर मरीं। आईवीआरआई बरेली की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।


अब किडनी फैलियर किस वजह से हुआ, इसकी तहकीकात नहीं हो पाई है, लेकिन पूरे एपिसोड में डॉक्टर और स्टाफ के ऑब्जरवेशन की कमी जरूर साफ हो गई है। क्योंकि ये बीमारी कोई अचानक नहीं हुई होगी और बीमारी के चलते खाना-पीना भी प्रभावित हुआ होगा। इसके बावजूद इनको समय रहते नहीं संभाला गया। इसके बावजूद विभाग का जीव अब मौत के जिम्मेदारों को बचाने में लगा है। यह उससे बड़ी लापरवाही है, जो कि भविष्य में ऐसा करने वालों को शह देगा। भास्कर ने पहले ही इस लापरवाही के बारे में बता दिया था।


सीसीएफ जांच 20 दिन में भी पूरी नहीं हो पाई, सवाल-किसे बचा रहे 


शेरनी सुजैन की मौत के तीसरे दिन बाघिन रिद्धी की मौत के बाद चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने संबंधित सीसीएफ के.सी. मीणा को जांच सौंपी थी। यह जांच अभी 20 दिन में नहीं हो पाई है। अब आईवीआरआई बरेली की रिपोर्ट आने से लापरवाही का खुलासा होगा। इसके लिए सीसीएफ ने रिकॉर्ड मांग लिया है। इसमें फूड, रुटीन चैकअप आदि की डिटेल शामिल है। दरअसल जानवरों की जांच और फूड पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं।


Popular posts
राजस्थान / कोटा की कई कॉलोनियों में 10 फीट तक मकान डूबे, प्रदेश के 5 बांध ओवरफ्लो; 5 जिलों में बाढ़
Image
जयपुर / कांग्रेस नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की सुरक्षा को लेकर खड़ा हुआ विवाद
Image
राजस्थान / प्रदर्शन में आई तेजी, विक्रेताओं ने सड़क पर बहाया दूध, तीसरे दिन भी बंद रहा बांसखो बस्सी। पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर बांसखो में तीसरे दिन भी बंद रहे बाजार। हालांकि मेडिकल दुकानों को इससे अलग रखा गया। Next 1 2 पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर रखा जा रहा है बंदए आवश्यक सेवाओं को बंद से रखा अलग Dainik BhaskarOct 16, 2019, 12:52 PM IST बस्सी (जयपुर)। बांसखोह कस्बे को पंचायत समिति बनाने की मांग को लेकर किया जा रहा ग्रामीणों का प्रदर्शन दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी कस्बे के बाजार पूरी तरह बंद रहे। हालांकि तीसरे दिन मेडिकल सेवाओं को शुरू करवा दिया गया। उल्लेखनीय है कि बांसखोह अभी ग्राम पंचायत है। वहीं मेडिकल स्टोर, अस्पताल व स्कूल खुले रहे। इसे लेकर दो दिन पहले ग्रामीणों ने पैदल जयपुर कूच भी किया था। इधर, तीसरे दिन से बांसखो कस्बे से गुजरने वाले सरकारी व निजी वाहन सेवाओं को भी बंद कर दिया गया। लिहाजा इस रूट से गुजरने वाली बसों को लवाण, पाटन, भटेरी, माधोगढ़ व तूंगा के रास्ते निकाला गया। कस्बे के बाजार पूरी तरह बंद रहे, रोजाना लगने वाले थड़ी, ठेले, सब्जी की दुकानें भी बंद रहीं। यहां तक कि दूधियों ने भी अपना दूध बाहर भेजने की बजाय सड़क पर बहा दिया। वही रात को संघर्ष समिति सदस्यों ने धरना स्थल पर रामधुनी व सत्संग कर समय बिताया। इसलिए कर रहे हैं मांग ग्रामीणों का कहना है कि तुंगा व बांसखोह को पंचायत समिति बनाने की मांग लंबित थी। सरकार ने तुंगा को तो पंचायत समिति बना दी लेकिन बांसखोह पर कोई निर्णय नहीं किया। अब बांसखोह के कई गांव तुंगा को भाग हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि बांसखोह को भी पंचायत समिति बनाई जाए नहीं तो उन्हें तुंगा के बजाए बस्सी में शामिल किया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि तुंगा दूर भी है और वहां पहुंचने का कोई सीधा साधन भी नहीं है। अभी करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। फोटो, न्यूज़ व वीडियो - कमल किशोर जैन, प्रदीप चतुर्वेदी Bandh COMMENT
Image
राजस्थान / रणथंभौर में इलाके को लेकर भिड़े दो बाघ, 10 महीने में चौथी घटना; वीडियो आया सामने